Sports

गुवाहाटी : भारत ने रविवार को  साउथ अफ्रीका को दूसरे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। भारत ने तीन विकेट पर 237 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को तीन विकेट पर 221 रन पर रोक दिया। इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा ने बताैर कप्तान वो काम कर दिखाया है जो अभी तक महेंद्र सिंह धोनी व विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे।

दूसरा मैच जीतते ही रचा इतिहास
दरअसल, भारत ने अपनी सरजमीं पर टी20 सीरीज में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया है। रोहित अब पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में कोई टी20 सीरीज जितवाई। इससे पहले 3 बार साउथ अफ्रीका की टीम भारत में टी20 सीरीज खेलने के लिए आई, लेकिन भारत कोई सीरीज नहीं जीत पाया था। 2015 में भारत को धोनी की कप्तानी में हार का समना करना पड़ा था। फिर कोहली की कप्तानी में 2019 व 2022 में रिषभ पंत की कप्तानी में सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। लेकिन इस बार रोहित एंड कंपनी ने मेहमान टीम को मात दे दी है।

घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की पहली टी20 सीरीज जीत-
2015 में 2-0 से हारे
2019 में 1-1 से ड्रा किया
2022 में 2-2 से ड्रा किया
2022 में लीड 2-0*

PunjabKesari

वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरू से ही दबाव में रही। कप्तान टेम्बा बावुमा पहला ओवर मेडन खेलने के बाद दूसरे ओवर में शून्य रन पर पवेलियन लौट गए, जबकि राइली रूसो सीरीज में दूसरी बार शून्य रन पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के दो विकेट सिर्फ एक रन पर गिरने के बाद एडेन मार्कराम ने क्विंटन डी कॉक के साथ तीसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की। मार्कराम ने रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट होने से पहले 19 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के साथ 33 रन बनाए। 

प्रोटियाज ने पहले 10 ओवरों में केवल 70 रन बनाए थे और उसे 60 गेंदों पर 168 रन की जरूरत थी। विकेट पर मौजूद डेविड मिलर और डीकॉक ने साउथ अफ्रीका की गाड़ी को पटरी पर लाते हुए अगले छह ओवर में 86 रन जोड़े। कप्तान रोहित ने रनों पर लगाम लगाने के लिए 17वां ओवर दीपक चाहर को सौंपा जिन्होंने छह गेंदों पर मात्र आठ रन दिए। साउथ अफ्रीका को आखिरी तीन ओवरों में 74 रन चाहिए थे, मगर 19वें और 20वें ओवर में कुल 46 रन बटोरने के बावजूद भी वह 20 ओवर में 221/3 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में दो विकेट लिए, लेकिन 15.50 की दर से 62 रन भी दिए। अक्षर पटेल ने चार ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया। दीपक चाहर ने चार ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ।