Sports

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) रीगा यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट के पहले तीन राउंड के बाद भारत के 17 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें लगातार तीन जीत के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । निहाल नें दूसरे राउंड मे रूस के डुडीन ग्लेब और तीसरे राउंड मे हमवतन राजा हर्षित को पराजित किया । इस जीत के साथ ही लाइव रेटिंग मे निहाल पहली बार 2660 का आंकड़ा भी पार कर गए और विश्व रैंकिंग मे 75वे स्थान पर पहुँच गए है । वैसे निहाल के अलावा कुल 8 अन्य खिलाड़ी भी पहले तीन राउंड जीतने मे सफल रहे है जिसमें भारत से एसएल नारायनन, अर्जुन एरिगासी और अभिमन्यु पौराणिक शामिल है । तीसरे राउंड मे नारायनन नें पोलैंड के रोशका येवगेनीय, अर्जुन नें कनाडा के मार्क प्लोटकिन और अभिमन्यु नें इंग्लैंड के रवि हरया को पराजित किया । अन्य खिलाड़ियों मे तीन राउंड के बाद अरविंद चितांबरम, प्रग्गानंधा आर, डी गुकेश, एनआर विकास और एनआर विघनेश 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।