Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को पीछे छोड़ते हुए स्पेन का रियाल मैड्रिड दुनिया का सबसे अमीर क्लब बन गया है। रियाल मैड्रिड ने साल 2017-18 में 6075 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया है। रियाल मैड्रिड के बाद दूसरे नम्बर पर स्पेन का बार्सिलोना क्लब है जिसक राजस्व 5580 करोड़ रुपए है। यहां गौर करने वाली बात है कि जहां बार्सिलोना क्लब दूसरे नम्बर पर कायम है वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड 2 अंक खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। ब्रिटेन की अकाउंटेंसी फर्म डेलॉय ने दुनिया के 20 सबसे अमीर फुटबॉल क्लब्स की लिस्ट जारी की है। 

PunjabKesari

डेलॉय द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट में जो क्लब शामिल हैं, उनकी कुल कमाई 68 हजार 640 करोड़ रुपए है जो पिछली बार की तुलना में 6% ज्यादा है। इन क्लबों की कमाई का विश्लेषण ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, कमर्शियल डील्स, मैच के दिन का रेवेन्यू, टिकट से कमाई आदि के आधार पर किया गया है। क्लब की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रॉडकास्टिंग से आता है जो 43% है। 

PunjabKesari

10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्लब

10. टॉटेनहम 3460 करोड़ रुपए
9. आर्सनल 3550 करोड़ रुपए
8. चेल्सी  4080 करोड़ रुपए
7. लिवरपूल 4150 करोड़ रुपए
6. पेरिस सेंट जर्मेन 4370 करोड़ रुपए
5. मैनचेस्टर सिटी 4590 करोड़ रुपए
4. बायर्न म्यूनिख 5080 करोड़ रुपए
3. मैनचेस्टर यूनाइटेड 5380 करोड़ रुपए
2. बार्सिलोना 5580 करोड़ रुपए
1. रियल मैड्रिड 6075 करोड़ रुपए