खेल डैस्क : चिन्नास्वामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत हासिल करने के बाद अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरु पर 28 रन से जीत हासिल करने के बाद खुश लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि कुल मिलाकर टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट थोड़ा मुश्किल था और तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी। क्विंटन ने हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हमें जितना होना चाहिए था हम उससे 10-15 रन आगे थे। बात यॉर्कर की नहीं बल्कि विकेट के इस्तेमाल की थी। शांत रहना महत्वपूर्ण है।
केएल राहुल ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा कि उसे देखकर बहुत खुश हूं। उसने एक साल तक धैर्यपूर्वक इंतजार किया है, वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है, वह वास्तव में पेशेवर है, उसका स्वभाव बहुत अच्छा है। राहुल ने कहा कि टी20 क्रिकेट में पहले गेंदबाजी करने का चलन रहा है। अगर मैं हमारे रिकॉर्ड पर नजर डालूं तो यह कुछ और ही कहता है। जो अच्छी बात मैं कर रहा हूं वह टॉस हारना है। अगर हम आउट हो जाते हैं, अगर विपक्षी टीम आक्रामक हो जाती है, तो पीछे जाकर देखने लायक कुछ है।
राहुल ने कहा कि कभी-कभी हारना ठीक है, पहला गेम ऐसा ही एक गेम था। हमने वास्तव में अच्छी तरह से वापसी की है। हम इसी तरह अपना क्रिकेट खेलते हैं। पावरप्ले में गेंदबाजी हमेशा एक प्रश्नचिह्न रही है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने इस खेल को स्पिन कर लिया है, आरसीबी के खिलाफ बहुत स्पष्ट मैच-अप जो काम कर गया। हम पावरप्ले में विकेट लेने के तरीके ढूंढने की कोशिश करेंगे।
मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को आरसीबी पर एकतरफा 28 रनों से जीत हासिल की। लखनऊ ने डीकॉक के 81 तो निकोल्स पूरन के 40 रनों की बदौलत 181 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने तीन विकेट निकालकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 29 तो महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। बेंगलुरु यह मुकाबला गंवाकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर बरकरार है तो वहीं, लखनऊ टॉप 5 में आ गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।