Sports

खेल डैस्क : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने 81 रन बनाकर टीम का स्कोर 181 तक पहुंचा दिया। डीकॉक ने इसी के साथ आईपीएल में 3000 रन भी पूरे कर लिए। डीकॉक के नाम पर अब 99 मैचों में 3046 रन हो चुके हैं। उन्होंने ऋषभ पंत को पीछे छोड़ा जोकि 101 मैच में अब तक 2935 रन बना चुके हैं। 

 


आईपीएल में लगा चुके 116 छक्के
डीकॉक ने आईपीएल में 98 मैच खेलकर 116 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर अभी भी क्रिस गेल बने हुए हैं जिन्होंने 357 छक्के लगाए हैं। रोहित 261 तो एबी डीविलियर्स 251 छक्के लगा चुके हैं। 

 


दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर
5162 : एबी डिविलियर्स
4180 : फाफ डु प्लेसिस
3046 : क्विंटन डीकॉक
2791 : डेविड मिलर 
2477 : शॉर्न मार्श


आईपीएल में 22वीं फिफ्टी
डीकॉक ने आईपीएल करियर की 22वीं फिफ्टी लगाई। वह अब 99 मैचों में 32 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट के साथ 3046 रन बना चुके हैं। दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में 33 तो एबी डीविलियर्स 40 फिफ्टी लगा चुके हैं। सीजन में डीकॉक 3 मैचों में ही 141 रन बना चुके हैं। उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4, पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 तो अब बेंलगुरु के खिलाफ 81 रन बनाए हैं। 

 

 

RCB vs LSG, Quinton de Kock, IPL 2024, IPL news, Bengaluru vs Lucknow, आरसीबी बनाम एलएसजी, क्विंटन डी कॉक, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, बेंगलुरु बनाम लखनऊ

 

 

रॉकेट बॉलिंग कर रहे मयंक : डी कॉक
क्विंटन डी कॉक ने मैच जीतने के बाद कहा कि यह (पिच) पकड़ में थी और उछल रही थी। हम अधिक देर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे क्योंकि कई बार हमने विकेट खो दिए। मयंक पर उन्होंने कहा कि वह हमारी टीम में रॉकेट बॉलिंग कर रहे हैं। वह इसे सरल बनाए हुए हैं और अपनी टीम के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, पूरन पर डी कॉक ने कहा कि मुझे लगता है कि उसे इसके लिए मोटी रकम मिलती है। वहीं, सलामी बल्लेबाजी पर डी कॉक ने कहा कि परिस्थितियां कभी भी एक जैसी नहीं होती हैं।

 

 

RCB vs LSG, Quinton de Kock, IPL 2024, IPL news, Bengaluru vs Lucknow, आरसीबी बनाम एलएसजी, क्विंटन डी कॉक, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, बेंगलुरु बनाम लखनऊ

 

 

मैच की बात करें तो चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीजन की दूसरी हार झेली। इससे पहले कोलकाता ने यहां रोमांचक जीत हासिल की थी। अब लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को एकतरफा मुकाबले में बेंगलुरु पर 28 रनों से जीत हासिल कर ली। लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद डीकॉक के 81 तो निकोल्स पूरन के 40 रनों की बदौलत 181 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की शुरूआत जरूर सधी हुई रही लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने तीन विकेट निकालकर मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने 29 तो महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। बेंगलुरु यह मुकाबला गंवाकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर बरकरार है तो वहीं, लखनऊ टॉप 5 में आ गई है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बेंगलुरु :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
लखनऊ : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।