Sports

खेल डैस्क :  आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में बिके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के लिए आईपीएल का यह सीजन बुरी यादें बनता जा रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ खेलने उतरे स्टार्क कोई विकेट (0/47) नहीं निकाल पाए। हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी वह विकेट (0/53) नहीं ले पाए थे। ऐसे में पहले दो मैचों में अभी भी उनके नाम विकेटों की संख्या अंडा (जीरो) ही है। हालांकि वह रन देने का शतक लगा चुके हैं। हैदराबाद के खिलाफ 53 तो बेंगलुरु के खिलाफ 47 रन देते ही उन्होंने दो मैचों की 8 ओवरों में ही 100 रन दे दिए हैं। स्टार्क के ऐसे प्रदर्शन से कोलकाता प्रबंधन भी हैरान होगा।

 

विराट ने मारा फ्लिक सिक्स
मुकाबले के दौरान विराट और स्टार्क की टक्कर पर सबकी नजरें थीं। विराट ने उनकी पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद डीप मिडविकेट पर फ्लिक लगाकर सबको चौका दिया। मैच के तीसरे ही ओवर में उन्होंने स्टार्क की मिडिल स्टंप लाइन पर आ रही फुललिश डिलीवरी पर तेज फ्लिकजड़ दी। कोहली अभी क्रीज पर ही खड़े रहे जबकि गेंद सीमा पार हो चुकी थी। 

 

 


आईपीएल में स्टार्क का प्रदर्शन
स्टार्क आईपीएल में अब तक 29 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें 7.62 की इकोनमी के साथ वह 34 रन दे चुके हैं। स्टार्क लंबे समय तक आईपीएल से दूर रहे क्योंकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम को त्वज्जो दे रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद वनडे विश्व कप दिलाने के बाद स्टार्क अब दोबारा आईपीएल का रुख कर रहे हैं। हालांकि अब तक उनका प्रदर्शन स्तरीय नहीं रहा है। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बेंगलुरु :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

कोलकाता : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती