Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 67वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मैच से पहले कुछ खास बातों पर नजर डाल लेते हैं। 

प्वाइंट टेबल 

गुजरात 13 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक के साथ पहले स्थान पर है। 
वहीं बेंगलुरु 13 में से सात मैच जीतकर 14 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट 

उम्मीद है कि पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होने की अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखेगी और वही हमने पिछले गेम में देखा था। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों के नियंत्रण में आने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर अच्छा स्कोर करने की कोशिश कर सकती है।

मौसम 

71 प्रतिशत उमस के साथ तापमान में 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। नाइट मैच होने के कारण खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 

ये भी जानें 

गुजरात के तेज गेंदबाजों की आईपीएल 2022 में डेथ ओवर इकॉनमी रेट (9.62) सबसे अच्छी है।
आरसीबी और गुजरात इस सीजन में वानखेड़े में अपराजित हैं और दोनों पक्षों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी।