Sports

खेल डैस्क : रेड एंड गोल्ड यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेलते हुए दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज कर ली। आररसीबी ने सीएसके के खिलाफ 20 ओवरों में 218/5 का कुल स्कोर बनाया, जो इस सीजन में उनका 200 से अधिक का छठा स्कोर है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (2023 में छह 200-प्लस टोटल) और कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2024 में छह 200-प्लस टोटल) की बराबरी कर ली है।


मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 16 छक्के लगाए जिससे उन्होंने छक्कों की संख्या 157 कर ली। ऐसा कर वह किसी टी20 टूर्नामेंट के एकल संस्करण में 150 से ज्यादा छक्के लगाने वाली पहली टीम बन गई। फिलहाल आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद टक्कर देती नजर आ रही है जोकि प्लेऑफ में निश्चित तौर पर जाएगी। हैदराबाद के बल्लेबाज 146 छक्के उड़ा चुके हैं। और वह इस अंकड़े को बढ़ाने के लिए तत्पर होंगे।

 

 

RCB vs CSK, RCB, IPL 2024, Chennai vs Bangalore, IPL news, Virat Kohli, आरसीबी बनाम सीएसके, आरसीबी, आईपीएल 2024, चेन्नई बनाम बैंगलोर, आईपीएल समाचार, विराट कोहली

 

बहरहाल, उक्त मैच बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी खास रहा। उन्होंने 47 रन की पारी खेलकर सीजन में अपना स्कोर 708 पर ला खड़ा किया। वह ऑरेंज केप के प्रबल दावेदार बन गए हैं। आईपीएल इतिहास में अब क्रिस गेल के साथ विराट कोहली ही दो सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। यही नहीं विराट कोहली सीजन में सबसे ज्यादा 37 छक्के उड़ाने वाले प्लेयर भी बन गए।

बहरहाल, आरसीबी ने जब पहली पारी में 214 रन बनाए तो इसमें कैमरून ग्रीन का भी योगदान रहा। उन्होंने मैच की स्थितियों पर बात करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विकेट काफी कठिन था, जब आप ऐसे विकेट में गेंदबाजी करते हैं तो आपको कुछ उछाल मिलता है। वहीं, बारिश से पहले के खेल पर उन्होंने कहा कि आज फाफ और विराट ने (स्पिन के खिलाफ) शानदार बल्लेबाजी की, हमें एक अच्छा सा मंच दिया, उन्होंने परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन किया। 

 

 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए विराट कोहली ने 47, फाफ डु प्लेसिस ने 54, रजत पाटीदार ने 41, कैमरून ग्रीन ने 38, दिनेश कार्तिक ने 14 तो मैक्सवेल ने 16 रन बनाकर स्कोर 5 विकेट पर 218 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई ने 19 रन पर 2 विकेट गंवा लिए लेकिन रचिन और रहाणे ने बढ़िया पारी खेलकर स्कोर संभाल लिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज

चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना