Sports

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के दूसरी सेमीफाइनल में मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर तमिलनाडु की पहली पारी 146 रन पर ही रोक दी है। तमिलनाडु की शुरूआत बेहद खराब रही थी। उन्होंने 17 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मध्यक्रम में विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला और 146 तक ले गए। तमिलनाडु की ओर से ओपनर साईं सुदर्शन 0, एन जगदीशन 4, प्रदोष पॉल 8, कप्तान साईं किशोर 1 तो बाबा इंदरजीत 11 ही रन बना पाए। लेकिन विजय शंकर ने 109 गेंदों पर 44 तो वाशिंगटन सुंदर ने 138 गेंदों पर 43 रन बनाकर टीम को कुछ राहत दी।

 

मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने 14 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह मोहित अवस्थी 23 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे। पिछले मुकाबले में शतक लगाकर चर्चा बटोरने वाले तुषार देशपांडे ने भी 12 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट ली। इसी तरह मुशीर खान ने 7 ओवर में 2 तो तनुष कोटिया ने 5.1 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लीं। बहरहाल, जवाब में खेलने उतरी मुंबई ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं। पृथ्वी शॉ केवल 9 तो बुपेन ललवानी 15 ही रन बना पाए। मुशीर खान 24 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं।

 

श्रेयस की वापसी
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो चुके श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेलने के लिए मुंबई टीम में वापसी कर ली है। श्रेयस इससे पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबला नहीं खेले थे। उन्होंने अपने पीठ में दर्द बताया था। हालांकि दूसरी तरफ एनसीए ने श्रेयस को मैच खेलने के लिए फिट घोषित किया था। अब तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए श्रेयस एक बार फिर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए उतर गए हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
तमिलनाडु :
एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, प्रदोष पॉल, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), एम मोहम्मद, एस अजित राम, संदीप वारियर, कुलदीप सेन
मुंबई : पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मुशीर खान, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे