खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के प्रैक्टिस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर बारिश के कारण हार गई। न्यूजीलैंड से मिले 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 37 ओवरा में 211 रन बना लिए थे। क्रीज पर डीकॉक (Quinton de Kock) 84 रन बनाकर मौजूद थे। लेकिन तभी बारिश आ गई। बारिश के कारण मैच शुरू होता न देखकर डीएलएस पद्धति से नतीजा निकाला गया जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को 7 रन से जीत मिली।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए ड्वेन कॉनवे और विल यंग की बदौलत सधी हुई शुरूआत की थी। कॉनवे 73 गेंदों पर 78 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। वहीं, केन विलियसमन ने भी 51 गेंदों में 37 रन बनाकर रिटायर हो गए। मध्यक्रम में टॉम लैथम ने 56 गेंदों पर 52, ग्लेन फिलिप्स ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए। इसे बाद अंत में डेरिल मिचेल ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर स्कोर 321 तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने प्रैक्टिस मैच के दौरान 9 गेंदबाज परखे। इनमें से लुगी एनगिड़ी और मार्को जेन्सन ही विकेट निकालने में सफल रहे। लुंगी ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जेन्सन ने 45 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी साऊथ अफ्रीका को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हेंडरिक्स को 0 पर आऊट कर झटका दे दिया था लेकिन इसके डी कॉक ने रासी वेन दर के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। रासी ने जहां 56 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाए तो कप्तान मार्करम ने 13 तो हेनिरक क्लासेन ने 39 रनों का योगदान दिया। एक छोर पर खड़े डीकॉक ने 89 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए तो मिलर 18 रन बनाकर नाबाद थे, की बारिश आ गई। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया।