Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब के खिलाफ सनराईजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर बल्लेबाजी के दौरान घायल हो गए। दरअसल पंजाब की बल्लेबाजी के 17 ओवर में गेंद फेंकने आए अर्शदीप की चौथी गेंद पर शंकर रन चुराने के लिए भागे। लेकिन गेंद सीधा फिल्डिंग कर रहे निकोल्स पूरन के पास गई। पूरन ने तेज़ी से गेंद को विकेट पर मारने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा विजय शंकर के हेल्मेट से जा टकराई। 

PunjabKesari

विजय शंकर को जैसे ही गेंद लगी वह मैदान में लेट गए और दर्द से कराहने लगे। उनकी यह हालत देख मैच में सभी हैरान रह गए। हैदराबाद टीम फिजियो तुरंत मैदान में दौड़े - दौड़े आए और विजय की हालत देखी। फिजियो ने उनका टेस्ट किया और उसके बाद शंकर फिर से बल्लेबाजी करने लगे। लेकिन वह अर्शदीप की अगली ही गेंद 26 रन बनाकर आउट हो गए।  

PunjabKesari

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने हैदराबाद को इस मैच में 12 रन के अंतर से हरा दिया। मैच में शानदार वापसी करते हुए पंजाब की टीम ने हैदराबाद की मध्यक्रम के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया आर दबाव के कारण विकेट गंवाते रहे। इस जीत के साथ ही पंजाब के 10 अंक हो गए हैं।