खेल डैस्क : दिसंबर में शादियों का सीजन चल रहा है। इसी बीच पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज बलतेज सिंह ने भी शादी कर ली है। बलतेज भले ही पंजाब किंग्स की ओर से अभी तक खेल नहीं पाए हैं लेकिन पंजाब किंग्स प्रबंधन उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं रहा। पंजाब किंग्स ने बलतेज की शादी की 2 तस्वीरें सांझा कर उसे मुबारकबाद दी है। देखें फोटोज-
बलतेज सिंह ने पंजाब के लिए जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2015-16 में अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया था। फरवरी 2022 में वह इंडियन प्रीमियर लीग 2022 टूर्नामेंट के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे गए।
बलतेज की परफार्मेंस
फस्र्ट क्लास : 18 मैच, 55 विकेट
लिस्ट ए : 16 मैच, 28 विकेट
ट्वंटी-20 : 32 मैच, 40 विकेट