Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का कहर देखने को मिला है। यूं तो शाहीन घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन लीग के 23वें मैच में दर्शकों ने उनके बल्ले से तूफानी अर्धशतक निकलता हुआ भी देख लिया। जी हां...शाहीन ने लाहौर कलंदर्स की कप्तानी कर रहे शाहीन लीग में गेंद और बल्ले दोनों के साथ शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पेशावर जाल्मी के खिलाफ हुए मैच में पहले 4 विकेट लिए इसके बाद खूब छक्के बरसाते हुए अर्धशतक पूरा किया। 

शाहीन की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बल्लेबाज घुटने टेकते दिखे। उनके 4 विकेट 21 के स्कोर पर गिर चुके थे, लेकिन छठे नंबर पर उतरे शाहीन ने आते ही हिट लगानी शुरू कर दीं। उन्होंने  36 गेंदों में 144.44 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शाहीन का यह टी20आई करियर का पहला अर्धशतक भी रहा। इससे पहले वह 133 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन कभी भी उनके बल्ले से ऐसी पारी नहीं निकली थी। 

फिर भी हार गई टीम

हालांकि, शाहीन की तेज पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पेशावर ज़ल्मी 19.3 ओवर में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। उनके लिए सइम अयूब ने 8 चौके और 3 छक्के लगाकर 36 गेंदों पर 68 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 41 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसके अलावा कोल्हर कैड्मोर ने 16 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के रहे। शाहीन के अलावा लाहौर कलंदर्स के ज़्यादातर गेंदबाज़ नाकाम रहे. शाहीन ने 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए।

वहीं जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 19.4 ओवर में महज़ 172 रनों पर ही सिमट गई। शाहीन के अलावा सिकंदर रजा ने 7 गेंदों पर 20 रन बनाए, लेकिन टीम जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच सकी। हुसैन तलत ने 37 गेंदों पर 63 रन बनाए। अब तक लाहौर कलंदर्स ने लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपना पहला मैच गंवाया। लाहौर अब तक 8 में कुल 6 मैच अपने नाम कर चुकी है. टीम 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है।