अहमदाबाद : अगले साल फरवरी में शुरू होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सत्र से पहले मिताली राज गुजरात जायंट्स से अगल हो गई हैं। वहीं डेनियल मार्श को बल्लेबाजी और प्रवीण तांबे गेंदबाजी कोच के रूप मे गुजरात की टीम के कोचिंग दल में शामिल किया गया हैं। गुजरात जायंट्स की मेंटॉर रही मिताली राज अब इसी भूमिका में आंध्रा क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़ गई हैं, जहां वह सीनियर टीम के साथ काम करने के अलावा राज्य की टीम को तैयार करने पर भी काम करेंगी। पहले दो सत्र तक फैंचाइजी में सहायक कोच की भूमिका निभाने वाली पूर्व भारतीय स्पिनर नूशीन अल खदीर भी अब कोचिंग दल का हिस्सा नहीं होंगी।
अल-खदीर के पास इस समय अंडर 19 महिला टीम का प्रभार है जो कि अगले साल मलेशिया में होने वाले विश्वकप के दूसरे संस्करण के लिए तैयारी कर रही है। यह घोषणा 15 दिसंबर को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली डब्ल्यूपीएल की नीलामी से कुछ ही दिन पहले ही की गई है। इस पर निर्णय 2024-25 के घरेलू सत्र के शुरू होने से पहले ही ले लिया गया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल क्लिंगर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि डेनियल मार्श बल्लेबाजी और प्रवीण तांबे गेंदबाजी कोच के रूप मे टीम के कोचिंग दल से जुड़ेंगे।
अपने करियर में 150 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके मार्श 2013 से 2017 के बीच तसमानिया के मुख्य कोच रह चुके हैं और 2022 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था। वहीं 41 वर्षीय तांबे इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाजी कोच हैं।
क्लिंगर ने अपने बयान में कहा कि पिछले वर्ष हमने साथ मिलकर बहुत अच्छा काम किया था और अगले सत्र के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन हमने किया मैं उनके ईद गिर्द एक मजबूत टीम बनाने की ओर देख रहा हूं। हम एक विनिंग माइंडसेट के साथ अपना शतप्रतिशत देने का पूरा प्रयास करेंगे। यह देखकर बेहद अच्छा लगता है कि पिछले सत्र के बाद गुजरात जायंट्स की कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए पर्दापण किया है। अगले सत्र में यह अनुभव हमारी फ्रैचाइजी के काम आएगा।