खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने एक अप्रत्याशित घटना के लिए सुर्खियां बटोरीं। अपनी ताकतवर हिटिंग के लिए जाने जाते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस नंबर 6 पर आने के बाद बल्ले से संघर्ष करते दिखे। 6 गेंदों पर एक रन बनाने के बाद उन्हें गुस्सा चढ़ा और उन्होंने 13वें ओवर में आर साई किशोर की गेंद पर चौका लगाकर अपनी लय हासिल की। कुछ ही पल बाद उन्होंने मोहम्मद सिराज जोकि पुलिस विभाग में डीएसपी भी हैं, की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर एक बड़ा छक्का लगाया जोकि बाउंड्री के पास तैनात एक महिला सुरक्षा अधिकारी के पैर में जा लगा।
गेंद काफी तेजी से महिला की ओर आई थी। और पैर पर गेंद लगने के कारण महिला भी घबराती हुई दिखी। लेकिन फिर स्थिति काबू में आ गई। राहत की बात रही कि महिला को ज्यादा चोट नहीं लगी। और मैच रुका नहीं। लेकिन इस दौरान स्टोइनिस की इस शॉट की खूब चर्चा हुई।
मैच की बात करें तो दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। लखनऊ के लिए मार्श ने 72 तो निकोल्स पूरन ने 75 रन बनाए। अंत में मिलर ने 27 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 209 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। लेकिन मध्यक्रम में ट्रिस्टन, विपराज और और फाफ ने उपयोगी रन बनाए। अंत में आशुतोष के बल्ले से 60 रन निकले लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थे। क्योंकि आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे पर मोहित के खिलाफ पहली ही गेंद पर पगबाधा की अपील हुई लेकिन यह असफल रही। मोहित ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया तो आशुतोष ने तीसरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।
सुरक्षा बन रही चिंता
आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ियों के साथ पुलिस मुलाजिम की सुरक्षा की चिंता भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। बीते दिनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक मुकाबले में जब क्रीज पर विराट कोहली थे, तो एक दर्शक फेसिंग फांदकर विराट तक जा पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा कर्मी भी संघर्ष करते दिखे। अक्सर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों की बाऊंड्री के पास ड्यूटी लगाई जाती है, इससे उनके चोटिल होने का डर भी रहता है। स्टोइनिस वाले मामले में भी ऐसा हुआ। महिला पुलिसकर्मी दर्शकों पर नजर बनाए हुई थी, इसी दौरान गेंद उनके पैर पर जा लगी। प्रबंधन को सुरक्षा प्रबंधन सभी के लिए यकीनी बनाने के लिए भी प्रयास करने चाहिए।