नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एशियाई खेलों में महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में कांस्य पदक जीतने पर रोलर स्केटर्स कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके द्दढ़ संकल्प और टीम वर्क की भी सराहना की।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज को बधाई। हमारी असाधारण महिला स्पीड स्केटिंग रिले टीम ने एशियाई खेलों में महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले में कांस्य पदक जीता। उनका द्दढ़ संकल्प और उत्कृष्ट टीम वर्क कई लोगों के लिए प्रेरणा-स्त्रोत है।' उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ तीनों खिलाड़ियों की पदक के साथ फोटो को भी साझा किया।
उल्लेखनीय है कि चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर स्पर्धा में 4:34:861 मिनट का समय लेते हुए कांस्य पदक जीता।