Sports

खेल डैस्क : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 मैच के दौरान न्यूयॉर्क में नासाउ के ऊपर 'इमरान खान को रिहा करो' संदेश वाला एक विमान देखा गया। 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी विमान की सहायता से ऐसे ही संदेश आसमान में लहराए गए थे। एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भी छोटे विमान द्वारा विश्व को बलूचिस्तान के लिए बोलना चाहिए, का संदेश लहराते देखा गया था। इसी टूर्नामेंट के दौरान हेडिंग्ले में भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले में बैनर पर लिखा गया था- कश्मीर के लिए न्याय, और भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को मुक्त करो। देखें वीडियो- 

 

 

इमरान के लिए संदेश क्यों ?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान 4 अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद अगस्त 2023 से जेल में हैं। अपील करते समय उनमें से 2 मामलों में उनकी सजा निलंबित कर दी गई है। खान की पत्नी बुशरा बीबी को भी तोशखाना मामले में 14 साल की सज़ा सुनाई गई है, जिसमें उन दोनों पर अवैध रूप से राज्य उपहार बेचने का आरोप लगाया गया था। अदालत ने उन दोनों पर 10 साल तक राजनीतिक पद संभालने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान, जिन्हें 2022 में उनके विरोधियों ने पीएम पद से हटा दिया था, भ्रष्टाचार का दोषी पाए जाने के बाद पहले से ही तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं।

 

आईसीसी ने की थी विशेष तैयारी
आईसीसी ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की लोकप्रियता को भुनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए थे। इसके तहत बर्मिंघम, न्यूयॉर्क, रावलपिंडी में फैन पार्क बनाए गए जिन्होंने हजारों की संख्या में प्रशंसक आए और अपनी टीमों का समर्थन किया। 


मैच में लड़खड़ाई भारतीय पारी
टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के तहत ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन ही बना पाई। बारिश से प्रभावित मुकाबले को दो बार रोका गया था। इस दौरन तेज हवाओं में भारतीय बल्लेबाजी डमगमा गई। नसीम शाह और हैरिस राऊफ ने 3-3 तो मोहम्मद आमेर ने दो विकेट लेकर भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक जाने से रोक दिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत सवार्धिक स्कोरर रहे। उन्होंने 42 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 20 तो रोहित शर्मा ने 13 रनों का योगदान दिया। विराट 4, सूर्यकुमार 8 तो हार्दिक 7 ही रन बना पाए। अंत में अर्शदीप ने अच्छे शॉट लगाए और स्कोर 119 तक पहुंचा दिया। अर्शदीप को सिराज का भी थोड़ा साथ मिला। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर