स्पोर्ट्स डेस्क : घरेलू मैदान पर पहला मुकाबला खेलने उतरी पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शर्मनाक हार (50 रन) झेलनी पड़ी है। मुल्लांपुर के स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान ने जायसवाल के अर्धशतक और रियान पराग के महत्वपूर्ण रनों की बदौलत पहले खेलते हुए 4 विकट खोकर 205 रन बना लिए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब टीम ने 43 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। नेहल वडेहरा और मैक्सवेल ने कुछ रन बनाए लेकिन यह जीत (155-9 रन) के लिए काफी नहीं थे। पंजाब की यह सीजन में पहली हार भी है। इससे पहले खेले गए दो मुकाबलों में उन्होंने गुजरात टाइटंस को 11 रन से तो लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया था। वहीं, राजस्थान की चार मैचों में दूसरी जीत है। उन्होंने हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ पहले दो मुकाबले गंवा दिए थे।
राजस्थान रॉयल्स : 205/4 (20 ओवर)
जायसवाल के साथ मिलकर कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े। सैमसन ने 26 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 38 रन का योगदान दिया। इस दौरान जायसवाल ने 45 गेंदों पर 67 रन बनाए। दोनों को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया। पराग ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरी ओर नीतीश राणा 7 गेंद पर 12 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर 12 गेंदों पर 20 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पराग ने 25 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 205 तक पहुंचा दिया। इस दौरान ध्रुव ज्यूरेल ने भी 13 रनों का सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें:- PBKS vs RR : तूफान आने से पहले सो गए जोफ्रा आर्चर, पहले ही ओवर में कर दिया धमाका
यह भी पढ़ें:- NZ vs PAK मैच में हुए 3 हाईटैक ड्रामे, फैंस से भिड़ा पाक क्रिकेटर
यह भी पढ़ें:- थाला की इमोशनल एंट्री : दर्शक धोनी धोनी तो जिवा पापा पापा चिल्लाती दिखी, Video
पंजाब किंग्स : 155/9 (20 ओवर)
जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान को तूफानी शुरूआत दी। उन्होंने पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्य को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर ने आते ही दो चौके जड़े लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वो भी 10 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद प्रभसिमरन और स्टोइनिस भी आऊट हो गए जिससे पंजाब की हालत खराब हो गई और राजस्थान ने मैच पर पकड़ बना ली। इसके बाद नेहल वडेहरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला और बड़े शॉट लगाते हुए स्कोर 100 पार करवा दिया। लेकिन 15वें ओवर में मैक्सवेल 30 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद नेहल वडेहरा भी 41 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर आऊट हो गए। सूर्यांश और येन्सन की विकेट जल्द गिर गई। शशांक क्रीज पर थे लेकिन तब तक खूब देर हो चुकी थी।
पंजाब की हार के कारण
- पंजाब के गेंदबाजों से राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी जायसवाल, सैमसन जल्द आऊट नहीं हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े जिससे उन्होंने बड़ा स्कोर (205-4) बनाया।
- पंजाब के सभी तेज गेंदबाज महंगे रहे। अर्शदीप ने 35, येन्सन ने 45, लॉकी ने 38 तो स्टोइनिस ने 48 रन लुटा दिए। मैक्सवेल किफायती थे लेकिन उन्होंने एक ही ओवर फेंका।
- पंजाब की शुरूआत ही खराब रही। पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर आऊट हो गए। स्कोर 43 रन पर 4 विकेट था जिससे पंजाब उभर ही नहीं पाई।
- राजस्थान के ठीकषाना, संदीप शर्मा और जोफ्रा ने किफायती गेंदबाजी की जिससे मध्यक्रम में मैक्सवेल खुलकर स्कोर नहीं बना पाए। पंजाब 50 रन से मैच हारी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: प्रियांश आर्य, हरप्रीत बराड़, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, विशाक विजयकुमार टीमें:
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट सब्सक्रिप्शन: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल