स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 37वें मैच में शानदार पारी के विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। हालांकि कोहली ने इस अवॉर्ड का हकदार देवदत्त पड्डिकल को बताते हुए कहा कि देव ने आज अंतर पैदा किया। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे मुझे क्यों दिया है। कोहली ने पंजाब के खिलाफ 54 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली जबकि पड्डिकल ने 35 गेंदों पर 61 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
कृणाल पांड्या और सुयश शर्मा की उम्दा गेंदबाजी के बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया। पंजाब के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने विराट कोहली (नाबाद 73 रन, 54 गेंद, सात चौके, एक छक्का) और देवदत्त पडिक्कल (61 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बीच दूसरे विकेट की 103 रन की साझेदारी से सात गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। इस जीत के साथ RCB की टीम पंजाब किंग्स सहित उन पांच टीम में शामिल हो गई जिन्होंने अब तक सर्वाधिक 10 अंक जुटाए हैं।
विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, 'हमारे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण खेल है। 2 अंक क्वालीफिकेशन के मामले में बहुत बड़ा अंतर ला सकते हैं। हमने घर से बाहर कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है। जब आप 8 से 10 (अंक) पर जाते हैं, तो यह अंक तालिका में बहुत बड़ा अंतर लाता है। मानसिकता हर खेल में 2 अंक प्राप्त करने की होनी चाहिए। मैं और तेजी लाना चाहता था।'
कोहली ने पड्डिकल को प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार बताते हुए कहा, 'मुझे लगा कि देव ने आज अंतर पैदा किया, यह पुरस्कार उन्हें जाना चाहिए, मुझे नहीं पता कि उन्होंने इसे मुझे क्यों दिया है। मैं वहीं रहने की कोशिश करता हूं, एक छोर संभाले रखता हूं और बाद में तेजी लाने की कोशिश करता हूं। हमेशा एक ही तरह से चलते रहने का प्रलोभन होता है। पिछला मैच छोटा था, इसलिए हमें (PBKS के खिलाफ) कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हमें राजस्थान में पिच का विश्लेषण करना था। रन चेज के दौरान टी20 क्रिकेट में एक साझेदारी काफी अच्छी होती है। मैं तेजी ला सकता हूं, लेकिन मैं अन्य खिलाड़ियों की ताकत को समझना चाहता हूं। फिलहाल एक छोर संभाले रखना, यह हमारे लिए काम कर रहा है।'
उन्होंने कहा, 'यह हमारे लिए बहुत अच्छी नीलामी थी, हमें एक अच्छी टीम मिली। नीलामी के बाद ये खिलाड़ी संयमित थे। डेविड, जितेश, पाटीदार जैसे खिलाड़ी, वे जो भूमिका निभा रहे हैं, वह अच्छी तरह से सामने आ रही है। इसके अलावा रोमारियो आज हमारे लिए आ रहे हैं। लिविंगस्टोन भी हैं। पिछले सीजन में इसकी कमी थी। खिलाड़ी जवाबी हमले कर सकते हैं, खिलाड़ी भूखे हैं। आप मैदान पर उनकी तीव्रता देख सकते हैं, क्योंकि वे इधर-उधर गोते लगा रहे हैं। यह देखना वाकई सुखद है। जब आप इस तरह खेलते हैं, तो आपके जीतने की संभावना बेहतर होती है।'