Sports

खेल डैस्क : पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshall Patel) ने धर्मशाला के मैदान पर आरसीबी (RCB) के खिलाफ खेलते हुए तीन विकेट चटकाए और पर्पल कैप अपने नाम कर ली। मैच से पहले पर्पल कैप मुंबई इंडियंस के बुमराह के नाम पर थी जिन्होंने 18 विकेट लिए थे। हर्षल अब 20 विकेट के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं। धर्मशाला पंजाब के लिए घरेलू मैदान रहा है। यहां पर खेले गए 7 मुकाबलों में हर्षल 17 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने धर्मशाला में 2/47, 2/30, 1/21, 3/31, 3/15, 3/24, 3/38 के आंकड़े दिए हैं। इस दौरान उनकी औसत 12.11 तो इकोनमी 8 से नीचे रही है।

 

PBKS vs RCB, Harshal Patel, Punjab Kings, Dharamshala, Punjab vs Hyderabad, पीबीकेएस बनाम आरसीबी, हर्षल पटेल, पंजाब किंग्स, धर्मशाला, पंजाब बनाम हैदराबाद

 

पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हर्षल 
20 विकेट : हर्षल पटेल, पंजाब
18 विकेट : जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस
16 विकेट : वरुण चक्रवर्ती, कोलकाता
16 विकेट : अर्शदीप सिंह, पंजाब
15 विकेट : टी. नटराजन, हैदराबाद

 

भुवनेश्वर को पीछे छोड़ा
आईपीएल में 20वें ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी हर्षल पटेल दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम पर 31 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो पहले नंबर पर हैं जोकि 39 विकेट ले चुके हैं। 30 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार तीसरे, विनय कुमार 22 विकेट के साथ चौथे तो लसिथ मलिंगा 19 विकेट के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं।

 

 

PBKS vs RCB, Harshal Patel, Punjab Kings, Dharamshala, Punjab vs Hyderabad, पीबीकेएस बनाम आरसीबी, हर्षल पटेल, पंजाब किंग्स, धर्मशाला, पंजाब बनाम हैदराबाद


हर्शल आईपीएल में अब तक 131 विकेट ले चुके हैं। उनकी 104 मुकाबलों में औसत 23 की रही है। इस दौरान उनकी इकोनमी 8.73 रही है। वह एक बार पारी में पांच विकेट भी ले चुके हैं। हर्षल भारतीय टीम के लिए 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं जिनमें 29 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। वह आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली की ओर से भी खेल चुके हैं।


मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुरैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 92, रजत पाटीदार के 55 तो कैमरून ग्रीन के 46 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं। पंजाब ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 29 बार एक पारी में 200 से ज्यादा रन दिए हैं। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने भी जोरदार शुरूआत की और 9 ओवरों में ही 100 से ज्यादा रन बना लिए। 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा