खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जहां छक्कों और चौकों की बारिश होती है, वहां कुछ खिलाड़ी अनचाहे रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लेते हैं। इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल बड़ा नाम है। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आऊट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में वह पहली ही गेंद पर आऊट हो गए और इस तरह आईपीएल में रिकार्ड 19 बार 0 पर आऊट होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ग्लेन मैक्सवेल : ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर के नाम पर 19 डक हो गए हैं। मैक्सवेल ज्यादातर किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं। इस बार वह आरसीबी से पंजाब में वापस आए थे लेकिन उनका 0 पर आऊट होना नहीं रुका।

रोहित शर्मा : भारत के "हिटमैन," भी 18 बार जीरो पर आऊट हो चुके हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पांच खिताब जीतने वाले रोहित का बल्ला जब चलता है, तो रिकॉर्ड्स टूटते हैं। लेकिन वह कभी कभी खाता खोलने के लिए भी संघर्ष करते दिखते हैं।

दिनेश कार्तिक : भारतीय विकेटकीपर दिनेश भी 18 बार शून्य पर आऊट हो चुके है। तमिलनाडु का यह क्रिकेटर दिल्ली डेयरडेविल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स तक के लिए खेला है। वह अपनी फिनिशिंग कला के लिए मशहूर है, लेकिन कई बार वह खाता खोलने में भी कामयाब नहीं होते।

पियूष चावला : लेग-स्पिनर और निचले क्रम के बल्लेबाज 16 शून्य के साथ इस क्लब में हैं। चावला मुख्य रूप से गेंदबाज हैं, लेकिन बल्ले से योगदान की उम्मीद ने उन्हें कई बार मुश्किल में डाला।

सुनील नरेन : वेस्टइंडीज का मिस्ट्री मैन भी 16 बार शून्य पर आऊट हो चुका है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले नरेन की आक्रामक बल्लेबाजी ने कई बार मैच पलटे। लेकिन जब उनका दिन खराब होता, तो शून्य उनका पीछा करता और कामयाब रहता।