खेल डैस्क : पंजाब ऐसी दूसरी टीम बन गई है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने यह कारनामा कर दिखाया था। पंजाब ने चेन्नई की पिच पर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 162 रन पर ही रोक लिया था। इसके जवाब पंजाब के हाथ 18वें ओवर में ही जीत लग गई। मैच जीतने के बाद पंजाब के क्रिकेटर रिले रोसौव ने कहा कि आज गेंदबाजों को श्रेय देना होगा, इस विकेट पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। जिस तरह से जॉनी ने आज खेला, उम्मीद है कि वह इस फॉर्म को आगे ले जाएगा। अभी हमारे पास ऐसे कई प्लेयर हैं जो बैंच पर बैठे हैं और अंदर आना चाहते हैं।
वहीं, आज बल्लेबाजी के वक्त क्या योजना रही, पर बोलते हुए रोसौव ने कहा कि गेंद को देखें और गेंद को हिट करें, वास्तव में इस बारे में कुछ नहीं कहा गया कि हमें कितने की जरूरत है, बस इसे सरल रखें। वहीं, अपनी विकेट गंवाने पर उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा। यहां मैं चूक गया। हमें अभी भी चेंजरूम में विश्वास है, हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करेंगे न कि दूसरों पर। उम्मीद है कि चीजें काम करेंगी।
यह भी पढ़ें:- PBKS vs CSK : 108, 98, 62 रनों के साथ ऋतुराज गायकवड़ के पास आई ऑरेंज कैप
यह भी पढ़ें:- सवाल उठ रहे हैं : इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को घेरा, प्रदर्शन पर कहीं तीखी बातें
यह भी पढ़ें:- T20 World cup : हम जश्न मनाने के लिए मिठाइयां लाए थे- रिंकू सिंह के पिता का छलका दर्द
ऐसा रहा मुकाबला
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने पहले खेलते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवड़ के 62 रनों की बदौलत 162 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के 46, रिले रौसोव के 43 और शशांक सिंह और सैम कुरेन की उत्कृष्ठ पारियों की बदौलत 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही अंक तालिका रोचक हो गई है। अब चौथे स्थान के लिए पंजाब टीम दिल्ली, गुजरात और हैदराबाद के लिए मुश्किल स्थितियां खड़ी कर सकती है।
अपडेट हुई अंक तालिका
पंजाब ने जीत हासिल करने के साथ ही चौथे स्थान के लिए दौड़ मजेदार कर दी है। चेन्नई की यह 10 मैचों में पांचवीं हार हैं। उनके आगामी मुकाबले पंजाब, गुजरात, राजस्थान और बेंगलुरु के खिलाफ हैं। वहीं, पंजाब के आगामी मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरु, राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ है। अगर पंजाब 3 मैच भी जीत गया तो कुछ टीमों के लिए समस्या खड़ी कर देगा। बहरहाल, अंक तालिका में अभी भी राजस्थान रॉयल्स ने 9 में से 8 मैच जीतकर पहले नंबर पर है। कोलकाता दूसरे तो लखनऊ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। मुंबई और बेंगलुरु के चांस लगभग खत्म होते नजर आ रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स : अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान।