Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में सीजन की पहली हैट्रिक लेते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कमिंस टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। कमिंस ने महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए। 

कमिंस से पहले ब्रेट ली ने साल 2007 में टी20 विश्व कप में हैट्रिक ली थी और ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। उन्होंने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक बनाई थी लेकिन उस समय मैदान केप टाउन का था। इस बार कमिंस इतिहास को एक बार फिर दोहरा दिया और 17 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक बना दी। कमिंस ने अपनी चार ओवर की गेंदबाजी के दौरान 29 रन भी दिए। 

पुरुषों के टी20 विश्वकप में हैट्रिक 

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) बनाम नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) बनाम श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज 

ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस बनाम बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024 

गौर हो कि ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के वर्षाबाधित मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर 28 रन से हराया। पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए आस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को आठ विकेट पर 140 रन पर रोक दिया । तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक ली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11.2 ओवर में दो विकेट पर 100 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। उस समय डकवर्थ लुईस प्रणाली से आस्ट्रेलिया 28 रन आगे था।