Sports

नई दिल्ली : पाकिस्तान में 10 साल बाद आखिरकार श्रीलंकाई टीम ने दौरा कर वनडे सीरीज खेली। सीरीज का पहला मैच बारिश में रद्द होने के बाद पाकिस्तानी टीम ने मजबूती के साथ श्रीलंका को अगले दोनों वनडे में हरा दिया। इस सीरीज के साथ ही पाकिस्तान टीम ने एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम पर था। दरअसल, पाकिस्तान एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे जीतकर उन्होंने अपनी 92वीं जीत दर्ज की।
देखें रिकॉर्ड-
92 जीत, 155 मैच, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
91 जीत, 137 मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड
91 जीत, 159 मैच, भारत बनाम श्रीलंका
82 जीत, 149 मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलंैड
77 जीत, 137 मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया
74 जीत, 140 मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम वैस्टइंडीज
73 जीत, 132 मैच, पाकिस्तान बनाम इंडिया

बता दें कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद किसी भी टीम ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई परेशानियों के बावजूद 10 साल बाद श्रीलंकाई टीम को दोबारा पाकिस्तान में खेलने को राजी किया। वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुलने के बाद पाकिस्तान ने अगले दोनों मुकाबले जीते। सीरीज का तीसरा मुकाबला हालांकि पूरी टक्कर का था लेकिन पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की खूब सराहना हुई।