Sports

कोलकाता : पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के 44वें मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। हारिस एक विश्व कप में बतौर बॉलर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज हो गए हैं। 

 

हैरिस रउफ ने मौजूदा टूर्नामेंट में 9 पारियों में कुल 533 रन लुटा दिए। यह विश्व कप इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा एक विश्व कप में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ने 2019 विश्व कप में 526 रन लुटाए थे। रउफ ने इस विश्व कप में 16 विकेट झटके और सिर्फ एक मेडन ओवर डाला। वनडे विश्व कप 2023 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/43 था। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भले ही तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने 64 रन भी लुटा दिए। उनकी मैच में इकॉनमी रेट 6.40 रही। 

हारिस रऊफ, आदिल राशिद, शाहीन अफरीदी, पाकिस्तान बनाम इंगलैंड, क्रिकेट विश्व कप 2023, Haris Rauf, Adil Rashid, Shaheen Afridi, Pakistan vs England, Cricket World Cup 2023

 

मैच की बात करें तो बेन स्टोक्स ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 76 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के लगाकर 84 रन बनाए। जो रूट ने भी 72 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 61 गेंदों में 59 रन बनाए। हारिस के अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर ने 74 रन देते हुए दो विकेट हासिल कीं। इसी तरह शाहीन अफरीदी ने 72 रन देकर दो विकेट लीं। 338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 35 ओवरों के अंदर ही अपनी 7 विकेट गंवा दी थीं।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड :
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।