खेल डैस्क : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का पहला भाग भारतीय टीम के लिए बेहद खुशियां लेकर आया। कुलदीप यादव ने भारत को उस वक्त दो विकेट दिलाए जब न्यूजीलैंड मजबूत शुरूआत कर चुका था। अपने पहले ओवर में रचिन रवींद्र को आउट करने के बाद, कुलदीप ने अपने अगले ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का महत्वपूर्ण विकेट लिया। यह देखकर भारतीय स्टार विराट कोहली ने भी ऐसी प्रतिक्रिया दी जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दरअसल, हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की पारी का 13वां ओवर चल रहा था। कुलदीप की गेंद सतह पर अटककर आई। विलियमसन गेंद को मिड-ऑन की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तेज शॉट लगाने में चूक गए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे निकल गई। कुलदीप ने आसान कैच लपका और विलियमसन को 11 रन पर पवेलियन लौटा दिया। विलियमसन की बड़ी विकेट गिरते ही विराट बेहद खुश नजर आए। वह कुलदीप की तरफ ऐसे लपके जैसे उन्हें गालों में चूम ही लेना हो। देखें वीडियो-
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था जोकि हैरानी भरा था। दुबई में अक्सर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेती है ताकि रात को नमी के कारण गेंद न घूमे और बल्लेबाजी आसान हो जाए। अक्सर हमने दुबई के मैदान पर सफल रन चेज देखे हैं। लेकिन फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड अलग सोच के साथ आया। उन्होंने बल्लेबाजी चुनी। हालांकि उन्हें यह रास नहीं आई कि क्योंकि टीम 41.3 ओवर तक 5 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाए थे।
भारत के लिए मुकाबले में शुरूआत अहम थी। शमी और हार्दिक पांड्या की गेंदों पर रचिन रवींद्र ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 8वें ओवर में गिरा तब तक न्यूजीलैंड 57 रन बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने जादू चलाया और रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के विकेट निकाल दिए। इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दबाव में आ गए और रन गति थम सी गई।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ