Sports

नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के दौरान परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकते हैं। इस ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से ओस मुक्त टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आग्रह किया। वनडे विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा जिसमें शाम को ओस की भूमिका अहम हो सकती है। 

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,‘‘एक दिशा में आगे बढ़ने और परिस्थितियों का मुकाबला करने का कोई मतलब नहीं बनता है, क्योंकि आप परिस्थितियों को चुनौती नहीं दे सकते हैं। आपको परिस्थितियों को समझने और उनसे सामंजस्य बिठाना सीखना होता है। भारतीय टीम में ऐसा करने के लिए पर्याप्त क्षमता है।'' उन्होंने कहा,‘‘हालांकि किसी दिन ओस, सीमा रेखा की दूरी और ऐसी ही कुछ चीजों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता और मुझे लगता है कि भारत को इस विश्वकप में इन्हीं चीजों से सतर्क रहना होगा। '' 

अश्विन ने भारत के संदर्भ में कहा,‘‘अगर उन्हें सही परिस्थितियां मिलती हैं और प्रतिस्पर्धा कौशल के बीच होती है तो फिर यह ऐसी टीम है जिसे हराना बहुत मुश्किल होगा।'' अश्विन ने पिछले सप्ताह विश्वकप के मैचों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट से शुरू करने का विचार रखा था। उन्होंने आईसीसी से इस पर गौर करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि आईसीसी को वनडे विश्व कप 2023 ओस मुक्त रखने के लिए निश्चित तौर पर इस पर विचार करना चाहिए।'' 

अश्विन ने इस संदर्भ में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच का उदाहरण दिया जिसमें भारत को 374 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करते हुए डेथ ओवरों में संघर्ष करना पड़ा था। श्रीलंका ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए आठ विकेट 206 रन पर गंवाने