Sports

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) लंबे अंतराल के बाद हो रहे ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट नॉर्वे शतरंज मे अमेरिका के फबियानों करूआना नें लगातार दो मुक़ाबले जीतकर प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । पहले दिन उन्होने मेजबान नॉर्वे के युवा आर्यन तारी को शानदार एंडगेम से पराजित किया था तो दूसरे दिन पोलैंड के जान डुड़ा को उन्होने अपने ऊंट और घोड़े के बेहतरीन तालमेल से स्लाव डिफेंस मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए 94 चालों तक चले मुक़ाबले मे मात दी ।

PunjabKesari

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को क्लासिकल मुकाबलों मे लगातार दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलना पड़ा और इस बार फीडे के 17 वर्षीय युवा खिलाड़ी अलीरेजा फिरौजा नें उन्हे ड्रॉ पर रोक लिया हालांकि टाईब्रेक मे उन्होने मुक़ाबला जीता पर इससे कार्लसन को एक बार फिर 1.5 अंक ही मिले जबकि अलीरेजा को 1 अंक हासिल हुआ ।

PunjabKesari

तीसरे मुक़ाबले मे राय लोपेज मार्शल अटैक मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन नें नॉर्वे के आर्यन तारी को ऊंट और हाथी के एंडगेम में 48 चालों में मात दी ।

PunjabKesari

शुरुआती दो राउंड के बाद फबियानों करूआना 6 अंक ,अलीरेजा फिरौजा 4 अंक ,लेवोन अरोनियन 4 अंक मेगनस कार्लसन 3 अंक पर खेल रहे है । जबकि आर्यन तारी और जान डुड़ा का अभी भी खाता खुलना बाकी है