खेल डैस्क : विंडीज विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट विश्वकप 2024 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 53 गेंदों पर 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 98 रन बनाए और इसी के साथ ट्वंटी 20 फार्मेट में 500 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। यही नहीं, वह विंडीज की ओर से टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जोकि इस मैच से पहले 124 छक्कों के साथ टॉप पर थे। देखें आंकड़े-
पुरुष टी20 क्रिकेट में 500+
छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1056 - क्रिस गेल
860 - कीरोन पोलार्ड
686 - आंद्रे रसेल
548 - कॉलिन मुनरो
514 - रोहित शर्मा
502 - निकोलस पूरन
यही नहीं, पूरन ने टी20 विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप 5 में एंट्री कर ली। इस लिस्ट में क्रिस गेल टॉप पर हैं जिन्होंने दो बार एक पारी में 11-11 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल ने 2007 और 2016 विश्व कप में यह कारनामा कर दिखाया था। यूएसए के आरोन जोंस ने इसी विश्व कप में कनाडा के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव का भी नाम हैं जिन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में 8 छक्के लगाए थे। पूरन अब रोसौव के साथ बराबरी पर खड़े हैं क्योंकि उन्होंने भी अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 8 छक्के लगाए थे।
T20I में वेस्टइंडीज के
लिए सर्वाधिक छक्के
128 - निकोलस पूरन
124 - क्रिस गेल
111 - एविन लुईस
99 - कीरोन पोलार्ड
90 - रोवमैन पॉवेल
टी20 इंटरनेशनल में इन
टीमों के खिलाफ छक्के
10 बनाम ऑस्ट्रेलिया
08 बनाम अफगानिस्तान
13 बनाम बांग्लादेश
25 बनाम इंग्लैंड
35 बनाम भारत
2 बनाम आयरलैंड
2 बनाम न्यूजीलैंड
18 बनाम पाकिस्तान
2 बनाम पापुआ न्यू गिनी
0 बनाम स्कॉटलैंड
11 बनाम साऊथ अफ्रीका
8 बनाम श्रीलंका
0 बनाम यूगांडा
0 बनाम जिमबाब्वे
ऐसा रहा मुकाबला
दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया तथा पांच विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए। अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी