Sports

आकलैंड : बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बुधवार को केन विलियमसन की जगह न्यूजीलैंड का सफेद गेंद के प्रारूप का कप्तान चुना गया। विलियमसन ने जून में टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ दिया था। 

न्यूजीलैंड के लिए 243 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके सेंटनेर वनडे और टी20 टीम के कप्तान होंगे। वह 24 टी20 और चार वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर के आखिर में शुरू हो रही टी20 और वनडे श्रृंखला से कमान संभालेंगे। 

सेंटनेर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा, ‘यह बड़े सम्मान की बात है। बचपन से न्यूजीलैंड के लिये खेलने का सपना देखा था और दो प्रारूप में टीम की कप्तानी करना खास है।' न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘मिचेल टीम मैन है और खेल के हर पहलू में मोर्चे से अगुवाई करता है। वह काफी शांत रहता है और ड्रेसिंग रूम में उसका काफी सम्मान है।'

NO Such Result Found