Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन गाबा के मैदान पर अपने 100वें टेस्ट को यूनीक तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का अहम विकेट चटकाने वाले लियोन इस दौरान खास डिजाइन वाले जूते पहनकर मैदान पर उतरे हैं जिसपर लियोन 100 लिखा हुआ है। आशंका है कि वह इसी मैच के दौरान अपने 400 विकेट भी पूरे कर लेंगे।

लियोन को मिला था गार्ड ऑफ ऑनर
लियोन अपने 100वें टेस्ट में उतरे हैं। ऐसे में उनके साथियों ने उनका गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
708 शेन वार्न
563 ग्लेन मैकग्राथ
397 नाथन लियोन*
355 डेनिस लिली
313 मिचेल जॉनसन 
(*रोहित की विकेट निकालने तक)

कम प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 100+ टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

Nathan Lyon, Lyon 400 Test wickets, Rohit Sharma, Unique Record, cricket news in hindi, AUS vs IND, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन
2 डैनियल विटोरी (113 टेस्ट)
3 वसीम अकरम (104)
5 नाथन ल्योन (100)
7 क्लाइव लॉयड (110)
7 शेन वार्न (145)