Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) बेंटर ब्लिट्ज़ कप शतरंज के प्री क्वाटर फ़ाइनल मे भारत के ग्रांड मास्टर सुनील नारायनन नें जगह बना ली है और बड़ी बात यह है की सुनील का सामना अब वर्तमान विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से होगा । प्रतियोगिता मे विश्व के 64 खिलाड़ियों मे से अब सिर्फ अंतिम 8 खिलाड़ी रह गए जबकि विश्व के शीर्ष 10 से 8 खिलाड़ियों को सीधा प्रवेश दिया गया है और अब इस प्रकार इनमें आपस मे प्ले ऑफ के मुक़ाबले खेले जाएँगे । भारत के सुनील नारायनन नें लगातार तीन बड़े खिलाड़ियों को मात देते हुए कार्लसन के खिलाफ खेलने की योग्यता हासिल की है । सबसे पहले उन्होने अमेरिका के अलेक्ज़ेंडर लेंडर्मन को 4.5-3.5 से फिर जॉर्जिया के इवान चेपरिनोव को 5-2 से और फिर जर्मनी के युवा ग्रांड मास्टर विन्सेंट केमर को 4.5-2.5 से मात देते हुए यहाँ तक का सफर तय किया है । अब उनके और कार्लसन के बीच 11 मुक़ाबले खेले जाएँगे और जो भी खिलाड़ी पहले 5.5 अंक बना लेगा वह विजेता बन जाएगा ।