Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) चैस कॉम स्पीड चैस टूर्नामेंट के बेहद रोमांचक फाइनल मुक़ाबले मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए खिताब जीत लिया है । यह पहला मौका था जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुक़ाबला खेला गया ।

प्रतियोगिता के पहले सेट में 90 मिनट तक 5 मिनट + 1 सेकंड के नौ मुक़ाबले हुए जिसमें नाकामुरा नें शानदार खेल दिखाते हुए 6.5-2.5 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली । इसके बाद दूसरे सेट में 60 मिनट तक 3 मिनट +1 सेकंड के 8 मुक़ाबले हुए और इस बार कार्लसन नें  वापसी करते हुए सेट 6-4 से जीत लिया पर कुल स्कोर मे अभी भी वह नाकामुरा से 10.5- 8.5 से पीछे थे पर इसके बाद तीसरे सेट में1मिनट + 1 सेकंड के 9 बुलेट मुकाबलों मेंकार्लसन जीत तो दर्ज करने मे कामयाब रहे पर यह जीत 5-4 से उनके हिस्से आई और ऐसे मे नाकामुरा 14.5-13.5 से स्पीड चैस फाइनल जीतने मे कामयाब रहे ।