Sports

इंडियन वेल्स : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच से पहले पसली में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा। ‘कैडेना सेर' ने नडाल के हवाले से कहा कि यह अच्छी खबर नहीं है और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं काफी निराश और दुखी हूं क्योंकि सत्र की अच्छी शुरुआत के बाद बेहतर महसूस कर रहा था। 

उन्होने कहा कि मुझे धैर्य रखना होगा और ठीक होने के बाद कड़ी मेहनत करनी होगी। रविवार को इंडियन वेल्स में टेलर फ्रिट्ज के खिलाफ मैच के दौरान नडाल सहज नजर नहीं है और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उन्हें मैच के दौरान कई बार अपने सीने को हाथ से रगड़ते हुए देखा गया था। 

NO Such Result Found