Sports

खेल डैस्क : अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में दो शतक लगाकर चर्चा में आए मुशीर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार आगाज किया है। मुंबई की ओर से बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेल रहे मुशीर ने ऐसे समय टीम का साथ दिया जब स्कोर 99 रन पर 4 विकेट था। इंगलैंड टेस्ट सीरीज में डैब्यू कर दोनों पारियों में अर्धशतक जमाने वाले सरफराज खान के बाद मुशीर ने मुंबई के मैदान पर 357 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 203 रन बनाए और मुंबई का स्कोर 384 पर ला खड़ा किया।

 

 


इससे पहले पार्थिव पटेल और भूपेन ललवानी ने मुंबई को सधी हुई शुरूआत दी थी। रणजी में वापसी पर शतक लगाने वाले पृथ्वी इस बाद 46 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आऊट हो गए। वहीं, मध्यक्रम में कप्तान अजिंक्य रहाणे 3, शम्स मुलानी 6 तो सूर्यांश शेडगे 20 रन बनाने में सफल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर ने 248 गेंदों पर 57 रन बनाकर मुशीर का साथ दिया। शार्दुल ठाकुर ने 17 रनों का योगदान दिया। 

 

 


बड़ौदा की ओर से भार्गव बट सबको प्रभावित करने में सफल रहे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने सबसे ज्यादा ओवर फेंके और 112 रन देकर 7 विकेट भी लिए। उनके साथ निनाद राठवा भी प्रभावित करने में सफल रहे। निनाद ने 38 ओवर में 86 रन देकर 3 विकेट लीं। बड़ौदा के लुकमन मेरीवाला, राज लिम्बानी, महेंश और मोलिया विकेट नहीं ले सके।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई : पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सूर्यांश शेडगे, शम्स मुलानी, मुशीर खान, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, तुषार देशपांडे
बड़ौदा : ज्योत्सनील सिंह, शाश्वत रावत, विष्णु सोलंकी (कप्तान), शिवालिक शर्मा, मितेश पटेल (विकेटकीपर), महेश पिठिया, प्रियांशु मोलिया, भार्गव भट्ट, लुकमान मेरिवाला, निनाद राठवा, राज लिम्बानी