Sports

स्पार्टस डेस्क: आईपीएल प्लेऑफ मे मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में सनसनी मचा दी है। आकाश ने पांच विकेट लेकर मुंबई को क्वालिफाई-2 मे पहुंचा दिया और वहीं अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया। उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट झटक लिए जो आईपीएल प्लेऑफ का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है।

आपको बता दें कि आकाश का यह पहला आईपीएल सीजन है। कहा जाता है कि उन्होंने 24-25 साल की उम्र तक टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेला था। मुंबई इंडियंस को अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने से भी झटका लगा था। जोफ्रा आर्चर भी आईपीएल में नहीं आए, ऐसे में आकाश मधवाल ने उन दोनों की कमी को पूरा किया और अपनी प्रतिभा से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खिंचा।

PunjabKesari

तोड़ डाला 13 साल पुराना रिकॉर्ड
आकाश से पहले प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड 13 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर डग बॉलिंजर ने बनाया था। उन्होंने 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे। आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में अभी तक कोई भी गेंदबाज में पांच विकेट नहीं ले पाया था। लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया जो 13 साल मे कोई नहीं कर पाया। आकाश ने रिकॉर्ड तोड़कर अपना नाम आईपीएल प्लेऑफ की  बेहतरीन गेंदबाजी में दर्ज करवाया।

 

आईपीएल प्लेऑफ में बेहतरीन गेंदबाजी
1. 5/5 – आकाश मधवाल, 2023
2. 4/14 – जसप्रीत बुमराह, 2020
3. 4/14 – धवल कुलकर्णी, 2016
4. 4/13 – डग बोलिंगर, 2010