Sports

रियाद : मुंबई सिटी एफसी को एएफसी चैम्पियन्स लीग फुटबॉल के अपने पदार्पण मुकाबले में शुक्रवार को यहां सऊदी अरब के अल शाबाब के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। अल शाबाब क्लब ने सात साल बाद इस महाद्वीपीय फुटबॉल टूर्नामेंट में वापसी की है। भारत के मुंबई सिटी एफसी को ग्रुप बी में रखा गया है। अल शाबाब की ओर से अर्जेन्टीना के एवेर बानेगा (36वें और 68वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि स्थानापन्न खिलाड़ी तुर्की अल अम्मार (77वें मिन) ने भी एक गोल किया। 

बानेगा ने प्रिंस फैजल बिन फाहद स्टेडियम में पहला गोल पेनल्टी पर किया था। एफसी गोवा के बाद मुंबई सिटी दूसरा भारतीय क्लब है जिसने एएफसी चैंपियन्स लीग के ग्रुप चरण में जगह बनाई है। अल शाबाब की टीम सोमवार को यूएई के चैम्पियन अल जजीरा से भिड़ेगी जबकि मुंबई सिटी को इसी दिन तीन के बार एएफसी कप चैंपियन इराक के एयर फोर्स क्लब का सामना करना है।