Sports

नेशनल डेस्क: भारतीय टेस्ट टीम के युवा और होनहार कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह न सिर्फ शतक पर शतक जड़ रहे हैं बल्कि अब एक ऐसे रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं जिसे क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने 88 साल पहले बनाया था। गिल के पास मौका है कि वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में नंबर वन बन जाएं।

ब्रैडमैन से सिर्फ 89 रन दूर हैं गिल

मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार 103 रनों की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल के नाम इस टेस्ट सीरीज में अब तक 722 रन हो चुके हैं। यह आंकड़ा उन्हें महान वेस्टइंडीज ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स के साथ पांचवें स्थान पर ला खड़ा करता है। अब गिल के सामने सिर्फ एक ही चुनौती है – डॉन ब्रैडमैन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड। ब्रैडमैन ने 1936/37 की एशेज सीरीज में 810 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गिल को 89 रनों की दरकार है।

एक टेस्ट बचा है, इतिहास बनने के करीब हैं गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। शुभमन गिल इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनकी नजरें सिर्फ एक ही लक्ष्य पर होंगी – डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलना। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि गिल यह मुकाम हासिल कर सकते हैं।

एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप 5 कप्तानों पर

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 722 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। शुभमन गिल इस लिस्ट में अब छठे पायदान पर हैं, लेकिन एक टेस्ट बाकी होने के कारण वह पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।

What Records Does Don Bradman Still Hold Highest Career Batting Average to  Most double Hundreds in Test Cricket डॉन ब्रैडमैन के वो 5 रिकॉर्ड, जो 77  सालों में कोई क्रिकेटर नहीं तोड़

1. डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 810 रन

1936/37 की एशेज सीरीज में 5 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में बनाए थे।

गूच ने रचा इतिहास | ESPNcricinfo

2. ग्राहम गूच (इंग्लैंड) – 752 रन

1990 में भारत के खिलाफ 3 टेस्ट में बनाए थे। औसत रहा 125.33।

सुनील गावस्कर आज यानी 10 जुलाई को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। -  Crictoday Hindi

3. सुनील गावस्कर (भारत) – 732 रन

1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट की सीरीज में 9 पारियों में बनाए।

डेविड गॉवर के बारे में 16 तथ्य: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

4. डेविड गॉवर (इंग्लैंड) – 732 रन

1985 की एशेज में 6 टेस्ट में 9 पारियों के दौरान बनाए। औसत 81.33।

6-6 उंगलियों के साथ पैदा हुआ था यह क्रिकेटर, पहली बार लगाए थे 6 गेंदों में  6 छक्के - garry sobers birthday special greatest allrounder in cricket  history turns 84 today tspo - AajTak

5. सर गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) – 722 रन

1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज में 8 पारियों में बनाए। औसत 103.14।

Shubman Gill all set to be Indias 37th captain in Test Cricket Full List of  Indian Test captains शुभमन गिल होंगे भारत के 37वें टेस्ट कप्तान, जानिए अब  तक किस-किस ने संभाली

6. शुभमन गिल (भारत) – 722 रन (अब तक)

2025 की इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 4 टेस्ट की 8 पारियों में बनाए। सीरीज में अब तक 4 शतक लगा चुके हैं।

शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी

गिल ने सीरीज की हर पारियों में जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को पूरी तरह पढ़ लिया है और परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाला है। मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से संयमित 103 रन बनाए, जो इस सीरीज में उनका चौथा शतक था। उनकी तकनीक, धैर्य और फोकस ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।