नेशनल डेस्क : लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए 5वें और निर्णायक टेस्ट में भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने न केवल 5 मैचों की एंडरसन-सचिन ट्रॉफी 2025 को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की सबसे कम रनों से जीत भी दर्ज की।
21 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मेज़बान टीम 367 रनों पर ढेर हो गई। यह जीत भारत के टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज़ से सबसे करीबी अंतर वाली जीत बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट में दर्ज 13 रन की जीत के नाम था।
सिराज बने जीत के हीरो
मैच में भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने निर्णायक मौकों पर विकेट झटके और कुल 9 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 8 विकेट लेकर गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती दी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों ने भी रचा कीर्तिमान
इस सीरीज में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों ने भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। पूरी सीरीज में उन्होंने कुल 1830 रन बनाए, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों द्वारा सर्वाधिक स्कोर है।
भारत की टेस्ट में सबसे कम अंतर की जीतें (रनों से)
- 6 रन बनाम इंग्लैंड, ओवल, 2025
- 13 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े, 2004
- 28 रन बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1972
- 31 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2018