खेल डैस्क : धर्मशाला के मैदान पर क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित कर दी। तेज पिच पर विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला खेल रहे शमी ने पहली ही गेंद पर खरतनाक नजर आ रहे विल यंग का विकेट चटका लिया। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरूआत मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने की थी। शमी को आठवें ओवर में गेंद मिली और उन्होंने पहली ही गेंद पर चमत्कार कर दिखाया।
शमी ने इसी के साथ क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया के लिए सबसे प्रभावी गेंदबाजों में अपना स्थान और ऊंचा कर लिया। विल यंग का विकेट उनके विश्व कप इतिहास में 32वां विकेट था। ऐसा कर उन्होंने भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का विकेट निकाला जिन्होंने 31 विकेट निकाले थे। इस लिस्ट में अभी भी जहीर खान और जवागल श्रीनाथ पहले नंबर पर बने हुए हैं जिन्होंने विश्व कप में भारत के लिए 44-44 विकेट निकाले हैं। देखें विल यंग की विकेट-
बता दें कि मोहम्मद शमी का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन काफी प्रभावी रहता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 13 मुकाबलों में 26 विकेट (यंग की विकेट तक) चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनमी 6.14 रही है जबकि औसत 23.23 रही है। शमी को क्रिकेट विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। अगर वह मुकाबला खेलते तो नतीजा कुछ और हो सकता था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।