Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का टी20 विश्वकप सबसे अच्छा रहा है। रिजवान और बाबर आजम दोनों ही बल्लेबाजों ने पाकिस्तान टीम को बल्लेबाजी में मजबूती दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रिजवान ने आकर्षक पारी खेलते हुए अर्धशतक लगा दिया। इसी के साथ ही वह एक साल में टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। अभी तक कोई भी बल्लेबाज एक साल में हजार रन के आंकड़े को छू नहीं पाया है। देखें रिजवान के रिकॉर्ड - 

एक कैलेंडर वर्ष में 1000+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी 

टेस्ट - क्लेम हिल (1902, 1060 रन)
वनडे - डेविड गॉवर (1983, 1086 रन)
टी20I - मोहम्मद रिज़वान (2021, 1009* रन)

टी-20 विश्व कप में मोहम्मद रिजवान

79* बनाम इंडिया
33 बनाम न्यूजीलैंड
8 बनाम अफगानिस्तान
79* बनाम नामीबिया
15 बनाम स्कॉटलैंड
67 बनाम ऑस्ट्रेलिया