Sports

खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को कनाडा के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में सात विकेट से जीत दिला दी। कनाडा की टीम पहले खेलते हुए एरोन जोनसन के 52 रनों की बदौलत 106 रन ही बनाने में सफल रही थी। पाक की ओर से मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 तो शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया। रिजवान ने मुश्किल पिच पर 53 गेंदों पर 53 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिला दी। रिजवान का यह टी20 में 30वां अर्धशतक था। इसके साथ ही उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 30 अर्धशतक लगाने का रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बराबर कर लिया। खास बात यह है कि रिजवान ने यह उपलब्धि रोहित से कम पारियों में हासिल की है।


टी20 में बतौर ओपनर सर्वाधिक 50+ स्कोर
30 - मोहम्मद रिजवान (71 पारी)
30 - रोहित शर्मा (118 पारी)
28 - बाबर आजम (84 पारी)
27 - डेविड वार्नर (98 पारी)

 

 

PAK vs CAN, Mohammad Rizwan, Rohit Sharma, T20 world cup 2024, Cricket news, sports, PAK बनाम CAN, मोहम्मद रिज़वान, रोहित शर्मा, टी20 विश्व कप 2024, क्रिकेट समाचार, खेल


टी20 विश्व कप में 5वां अर्धशतक
यही नहीं, टी20 क्रिकेट विश्व कप में भी मोहम्मद रिजवान के नाम 5 अर्धशतक हो गए हैं। उन्होंने बाबर आजम की बराबरी कर ली है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों की इस लिस्ट में शोएब मलिक, कामरान अकमल और उमर अकमल के नाम भी 3-3 अर्धशतक दर्ज हैं।


टी20 विश्व कप में सबसे धीमा अर्धशतक
52 गेंद - मोहम्मद रिजवान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क, 2024*
50 गेंद - डेविड मिलर बनाम नीदरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024
49 गेंद - डेवोन स्मिथ बनाम बांग्लादेश, जो'बर्ग, 2007
49 गेंद - डेविड हसी बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, 2010

 

 

 

ऐसा रहा मुकाबला 
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी। कनाडा ने पहले खेलते हुए एरोन जोनसन के 52 तो कलीम साना के 13 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए। मोहम्मद आमेर ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2, हैरिस राऊफ ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को 1-1 विकेट मिला। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने सहारा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की और एक बार जमने पर जोरदार शॉट लगाए। बाबर 33 रन बनाकर आऊट हुए लेकिन रिजवान अंत में टीम को जीत की ओर ले गए।
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कनाडा :
एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन
पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सैम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर