Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ ही उन्होंने वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है जबकि ब्रेट ली और शाहिद अफ्रीदी के क्लब में शामिल हो गए हैं। 

स्टार्क ने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए और मलिंगा के वनडे में आठ बार 5 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अब स्टार्क ली और अफ्रीदी के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वनडे में 9 बार पांच विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मुथैया मुरलीधरन और पहले स्थान पर वकार यूनिस हैं जिन्होंने क्रमशः 10 और 13 बार वनडे में पांच विकेट अपने नाम किए हैं। 

वनडे में सर्वाधिक बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

वकार यूनिस: 13
मुथैया मुरलीधरन: 10
मिचेल स्टार्क : 9
ब्रेट ली: 9
शाहिद अफरीदी : 9
लसिथ मलिंगा: 8 

स्टार्क द्वारा भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में लिए गए विकेट्स 

रोहित शर्मा - 13 रन
शुभमन गिल - 0
सूर्यकुमार यादव - 0 
केएल राहुल - 9 रन
मोहम्मद सिराज - 0 

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत की। भारत के विकेट्स गिरने का सिलसिला नियमित अंतराल पर चलता रहा जिसे टीम इंडिया 24 ओवर पहले ही 117 रन पर ढेर हो गई।