Sports

खेल डैस्क : ट्वंटी 20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का परिचम फहराना जारी है। वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 के तहत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार ने अपने ट्वंटी 20 करियर का छठा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हैदराबाद से मिले 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने जब 31 रन पर ही 3 विकेट गंवा दी थी तो सूर्यकुमार का बल्ला चला और उन्होंने 51 गेंदों पर 102 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्यकुमार का यह आईपीएल में दूसरा तो ओवरऑल ट्वंटी 20 क्रिकेट में छठा शतक है। उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली (9), रोहित शर्मा (8) ने लगाए हैं। सूर्यकुमार के साथ केएल राहुल और ऋतुराज गायकवड़ भी ट्वंटी 20 क्रिकेट में छह शतक लगा चुके हैं।

 

 

बहरहाल, अपनी शतकीय पारी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैंने लंबे समय के बाद ऐसा किया है। मैंने पहले 20 ओवर तक फील्डिंग की और बाद में 18 ओवर तक बल्लेबाजी। मैं आज केवल थका हुआ था। (चिंता की कोई बात नहीं है।) मुझे लगता है कि यह मेरे लिए समय की जरूरत थी। मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे अंत तक बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। मैंने बस अपने समय का आनंद लिया। शतक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुंबई स्कूल ऑफ आर्ट्स से है। मैंने वानखेड़े में बहुत क्रिकेट खेला है। जब गेंद ने सीम लेना बंद कर दिया तो मैंने अपने सभी शॉट खेले जिनका मैं नेट्स पर अभ्यास करता हूं। मुझे लगता है कि इरादा वही होता, मैं निश्चित रूप से उसी पैटर्न में खेलता।

 

MI vs SRH, Suryakumar yadav, Twenty20 Cricket, Mumbai School of Arts, IPL 2024, IPL news, एमआई बनाम एसआरएच, सूर्यकुमार यादव, ट्वेंटी20 क्रिकेट, मुंबई स्कूल ऑफ आर्ट्स, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार


अंक तालिका में हुआ रोचक फेरबदल
हैदराबाद अगर यह मुकाबला जीत जाती तो उन्हें अंक तालिका में तीसरा स्थान मिलना तय था। इससे चेन्नई ओर लखनऊ की समस्याएं बढ़ जानी थी। लेकिन अब हैदराबाद की हार से यह दोनों टीमें मुकाबले में वापस आ गई हैं। अभी अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 11 में से 8 जीत हासिल कर पहले स्थान पर हैं। दूसरे पर राजस्थान की टीम 10 में से 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैं। हैदराबाद के अब आगामी मुकाबले लखनऊ, गुजरात और पंजाब के खिलाफ हैं। उन्हें आगे बढ़ने के लिए दो मुकाबले जीतने बेहद जरूरी है। वहीं, मुंबई की बात करें तो वह किसी भी टीम की पार्टी खराब करने के लिए तैयार है। मुंबई अब 12 मैचों में चार जीत हासिल कर चुकी है। अगर आगामी मुकाबले में उन्होंने कोलकाता और लखनऊ को हरा दिया तो अंक तालिका और भी रोचक हो सकती है।

 

ऐसा रहा मुकाबला
हैदराबाद ने ट्रेविस हेड के 48, पैट कमिंस के 35 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी मुंबई ने 31 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार ने 51 गेंदों पर 102 तो तिलक वर्मा ने 37 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
मुंबई इंडियंस :
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा 
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन