Sports

नई दिल्ली : भारत के नवोदित सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण  अफ्रीका के खिलाफ पुणे के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शतक लगा दिया है। मयंक ने इससे पहले विशाखापत्तनम के मैदान पर दोहरा शतक लगाकर सबको चौकाया था। अब पुणे टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। दरअसल सहवाग ने भी 2009 में बतौर ओपनर लगातार दो टेस्ट में शतक लगाए थे अब यह मयंक ने भी यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

मयंक अग्रवाल 6 टेस्ट की पहली पारी में

mayank agarwal photo, मयंक अग्रवाल
76 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी
77 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी
51 बनाम वैस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड
55 बनाम वैस्टइंडीज, किंग्स्टन
215 बनाम दक्षिण अफ्रीका, विजाग
100 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे

साल 2017 ने चमकाया मयंक अग्रवाल का नाम

mayank agarwal photo, मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल को असली पहचान साल 2017 के दौरान ही मिली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तीन अर्धशतकों के साथ उन्होंने 258 रन बनाए ही साथ ही साथ रणजी सत्र में तो वह विरोधी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। मयंक ने 105.45 के औसत से 1160 रन बना डाले। इसमें दो अर्धशतक और पांच शतक भी शामिल थे। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब बोला। 90.37 के औसत से उन्होंने 723 रन बनाए. जिसमें चार अर्धशतक और तीन शतक भी शामिल थे। 

मयंक अग्रवाल का क्रिकेट करियर

टेस्ट : 6 मैच, 490 रन, शतक 2, अर्धशतक 3
फस्र्ट क्लास : 54 मैच, 4167 रन, शतक 8, अर्धशतक 25
लिस्ट ए : 75 मैच, 3605 रन, शतक 12, अर्धशतक 14
ट्वंटी-20 : 134 मैच, 2939 रन, शतक 1, अर्धशतक 18