पुणे : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के मैच में दाहिने हैमस्ट्रिंग में चोट लगी। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की पारी में 27वें ओवर में चोट लगी। वह अपने छठे ओवर की 3 गेंद डाल चुके थे जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान से चले गए।
न्यूजीलैंड टीम प्रबंधन ने उनकी हैमस्ट्रिंग में पट्टी बांधी लेकिन वह गेंदबाजी जारी नहीं रख सके। न्यूजीलैंड टीम ने एक्स पर लिखा कि हेनरी के दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और आगे जांच के बाद वह इस समय मैदान पर नहीं उतरेंगे। अभी यह पता नहीं है कि जरूरत पड़ने पर वह बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं।
न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्युसन , मार्क चैपमैन और केन विलियमसन भी चोट के कारण बाहर हैं। हेनरी अभी तक सात मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं ।