Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक ने आखिरकार 27 साल लंबे क्रिकेट करियर के बाद संन्यास ले लिया। पिछले लंबे समय से फस्र्ट क्लास क्रिकेट में सक्रिय टे्रस्कोथिक के नाम 65 शतक और 123 अर्धशतक दर्ज थे। अपने संन्यास पर टे्रस्कोथिक ने कहा कि यह क्रिकेट करियर का अंत करने के लिए सबसे आदर्श मौका था। ट्रेस्कोथिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2007 में ही संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह लंबे समय तक फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेले।

Marcus Trescothick retired from cricket at the age of 43

ट्रेस्कोथिक जब 19 साल के थे तब उन्हें द क्रिकेटर की ओर से आऊटस्टैंडिंग यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया था। ट्रेस्कोथिक  का निक नेम ट्रेस्को और बैंगर भी हैं। वह क्रिकेट के शुरुआती दिनों में सॉसेज के बड़े शौकीन थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि यंग रहते हुए उन्हें सॉसेज से जुड़ा हर पकवान पसंद आता था। तब वह सॉसेज, चिप्स, सॉसेज, टोस्ट, सॉसेज, बीन्स, सॉसेज पनीर, सॉसेज अंडे, और सिर्फ सॉसेज खाना ही पसंद करते थे।

मार्कस ट्रेस्कोथिक का प्रदर्शन

Marcus Trescothick retired from cricket at the age of 43
टेस्ट : 76 मैच, 5825 रन, औसत 43.8, शतक 14, अर्धशतक 29
वनडे : 123 मैच, 4335 रन, औसत 37.4, शतक 12, अर्धशतक 21
टी-20 : 3 मैच, 166 रन, औसत 55.3, शतक 0, अर्धशतक 2
फस्र्ट क्लास : 375 मैच, 25598 रन, औसत 41.9, शतक 65, अर्धशतक 123
लिस्ट-ए : 372 मैच, 12231 रन, औसत 37.3, शतक 28, अर्धशतक 63
ट्वंटी-20: 89 मैच, 2363 रन, औसत 28.8, शतक 2, अर्धशतक 17

दिग्गजों ने ट्रेस्कोथिक के क्रिकेट करियर को सराहा

Marcus Trescothick retired from cricket at the age of 43
ट्रेस्कोथिक के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद माइक आर्थटन की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि मैंने ट्रेस्कोथिक के साथ ओपनिंग की है। अब मेरा बेटा भी इन 27 सालों के दौरान खेल चुका है। ट्रेस्कोथिक इस दौरान भी शानदार रहे हैं। वहीं, ब्रिटिश जर्नलिस्ट पीयर्स मोर्गन ने उन्हें इंगलैंड का हीरो बताया। 

क्रिकेट इंगलैंड ने भी ट्रेस्कोथिक पर एक वीडियो बनाकर उन्हें ट्रिब्यूट दिया-