Sports

विज्क आन ज़ी, नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) टाटा स्टील शतरंज 2022 का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और विश्व शतरंज चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया । कार्लसन नें अंतिम दो राउंड मे यूएसए के फबियानों करूआना और रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ पूरा अंक अर्जित करते हुए 13 राउंड मे कुल 9.5 अंक बनाकर विजेता बनने मे कामयाब रहे । कार्लसन नें इससे पहले टाटा स्टील शतरंज को कभी कोरस शतरंज के नाम से जाना जाता था का खिताब 2008, 2010, 2012, 2015, 2016, 2018 और 2019 मे यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया था । कार्लसन के बाद भारत के पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का नंबर आता है वो यह खिताब 5 बार अपने नाम कर चुके है । कार्लसन के बाद 8 अंक बनाकर अजरबैजान के ममेद्यारोव और हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट 8 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता के पहले भाग मे सबसे आगे चल रहे भारत के विदित गुजराती को अंतिम राउंड मे रूस के सेरगी कार्याकिन से हार का सामना करना पड़ा और अंतिम चार राउंड मे 3 हार और एक ड्रॉ के चलते वो 6 अंक बनाकर 10वे स्थान पर रहे जबकि भारत के युवा खिलाड़ी  प्रग्गानंधा आर नें अंतिम राउंड मे रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को मात देते हुए 12वां स्थान हासिल किया ।