Sports

खेल डैस्क : धर्मशाला में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इंग्लैंड पहले खेलते हुए 218 रन पर ही सिमट गई थी। इसके बाद शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम का स्कोर 3279 तक पहुंचाया। यह शुभमन गिल के करियर का चौथा शतक रहा। शुभमन को इस पारी के लिए सोशल मीडिया पर भी सराहना मिली। इस दौरान अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने तो उनकी तुलना सीधी सचिन तेंदुलकर से कर दी। रिचर्ड ने शुभमन के शतक बनाने की वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 

 


भारतीय दर्शकों पर भारी रहे हैं रिचर्ड केटलब्रॉ 

आईसीसी आयोजनों में बतौर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने कई मुकाबले खेले हैं। वह भारत के ऐसे कई नॉकआऊट मुकाबलों में अंपायर रहे जहां भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी। इसमें 2014 टी20 विश्व कप का फाइनल भी शामिल था, जिसमें भारत श्रीलंका से हार गया था। इसके अलावा 2015 वनडे विश्व कप का सेमीफाइनल जिसमें ऑस्ट्रेलिया जीता था और 2016 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल जिसमें भारत वेस्टइंडीज से हार गया था। यहीं नहीं 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी जब भारत पाकिस्तान से हारा तो रिचर्ड अंपायर थे। 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी रिचर्ड अंपायर थे जब भारत को न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी। भारत 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचा जहां एक बार फिर से अंपायर रिचर्ड थे। भारत को जहां फिर से हार झेलनी पड़ी।


मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड को पहली पारी में 218 पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने मजबूत शुरूआत की है। इंग्लैंड पहली पारी में कुलदीप यादव (5/72) और रविचंद्रन अश्विन (4/51) के कारण बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी। इसके बाद रोहित और जायसवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी। रोहित शर्मा और शुभमन ने शतक लगाए और स्कोर 300 पार करवा दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 
भारत
: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह 

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन