खेल डैस्क : अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने फ्रांस के खिलाफ फीफा 2022 फाइनल मुकाबले में पेनल्टी से गोल कर अपनी टीम को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी। मेसी विश्व कप इतिहास में ऐसे छठे प्लेयर हो गए हैं जिन्होंने लगातार छह मैचों में अपनी टीम के लिए गोल किए। मेसी ने साऊदी अरब, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, क्रोएशिया और अब फ्रांस के खिलाफ गोल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मेसी ने बनाया यह रिकॉर्ड
मेसी इसीके साथ ऐसे पहले प्लेयर बन गए हैं जिन्होंने फीफा इतिहास के राऊंड -16, क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम एक गोल किया हो। मेसी ने इसी के साथ विश्व कप 2022 में अपना छठा गोल पूरा किया। वह विश्व कप इतिहास में 12 गोल कर चुके हैं। बता दें कि 1966 के बाद मेसी विश्व कप में 12 गोल और 8 असिस्ट कर चुके हैं।
मेसी गोल्डन बूट की रेस में आगे
मेसी : 6 गोल, 3 असिस्ट
एम्बाप्पे : 5 गोल, 2 असिस्ट
गिरौद : 4 गोल, 0 असिस्ट
अल्वारेज : 4 गोल, 0 असिस्ट